जानना चाहते है साल 2020 का सबसे प्रचलित शब्द कौन सा रहा?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2020

न्यूयॉर्क। यदि आप 2020 का सबसे अधिक प्रचलित शब्द को चुनते हैं, तो वह कौन सा शब्द होगा? मरियम-वेबस्टर ने सोमवार को पैंन्डेमिक को 2020 का सबसे प्रचलित शब्द घोषित किया है। मरियम-वेबस्टर के संपादक, पीटर सोकोलोव्स्की ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, शायद यह कोई बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं है। उन्होंने कहा, “अक्सर बड़ी खबर में एक तकनीकी शब्द होता है जो इसके साथ जुड़ा होता है और इस मामले में, पैंन्डेमिक शब्द न सिर्फ तकनीकी है बल्कि सामान्य हो गया है। यह संभवत: वह शब्द है जिसके जरिये हम भविष्य में इस अवधि का उल्लेख करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: बाइडेन की टीम में शामिल हो सकती है एक और भारतीय, जानिए कौन है नीरा टंडन?

इस शब्द को मार्च से विश्वभर में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा जब कोरोना वायरस प्रकोप को एक महामारी घोषित किया गया था, लेकिन जनवरी की शुरुआत से ही मरियम-वेबस्टर डॉट कॉम पर इसका चलन शुरू हो गया था जब क्रूज जहाजों पर यह प्रकोप फैला और पहले अमेरिकी व्यक्ति की मौते हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को जब नोवल कोरोना वायरस प्रकोप को एक वैश्विक महामारी घोषित किया, तो साइट पर महामारी शब्द सबसे अधिक खोजे जाने लगा। सोकोलोव्स्की ने कहा कि साल भर साइट पर यह शब्द सबसे अधिक प्रचलन में रहा।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM