Live Updates । बापू को नमन, फिर पतंगबाजी! German Chancellor Friedrich Merz के Ahmedabad दौरे के क्या हैं मायने?
By एकता | Jan 12, 2026
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, दोनों नेताओं ने साबरमती रिवरफ्रंट पर 'अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2026' का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां महिला कारीगरों से बात की और खुद भी पतंग उड़ाई। इस महोत्सव में 50 देशों के पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद, दोनों नेता गांधीनगर में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने पर वे व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।