एमजी मोटर इंडिया ने SUV हेक्टर की बुकिंग अस्थायी रूप से रोकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2019

नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी हाल में पेश एसयूवी हेक्टर की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। कंपनी को इस वाहन के लिए अब तक 21,000 से अधिक आर्डर मिल चुके हैं। चालू कैलेंडर साल के लिए कंपनी का बिक्री आंकड़ा पूरा हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: किया मोटर्स मंगलवार से शुरू करेगी SUV सेलटोस की प्री-बुकिंग

एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी अक्टूबर से नई एसयूवी का उत्पादन बढ़ाकर 3,000 इकाई करेगी, जिससे अगले कुछ माह के दौरान बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: गडकरी ने माना कि पिछले पांच साल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में उनके विभाग को सफलता नहीं मिली

एमजी मोटर के गुजरात के हलोल कारखाने की मौजूदा में उत्पादन क्षमता 2,000 इकाई हेक्टर की है। हेक्टर की बुकिंग चार जून से शुरू हुई थी। उसके बाद से कंपनी को हेक्टर के लिए 21,000 से अधिक आर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने कहा कि हेक्टर की बुकिंग दोबारा खोलने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। पिछले महीने पेश हेक्टर की कीमत 12.18 लाख से 16.88 लाख रुपये है। 

 

प्रमुख खबरें

4 जून के बाद कांग्रेस में एक और टूट होगी! प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा- साजिश की शिकार हुईं प्रियंका गांधी

Nick Jonas ने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी, Mexico concert स्थगित करने के पीछे का असली कारण बताया

भारत में चुनावों के बीच नेपाल क्यों पहुंचे CJI चंद्रचूड़, इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार

Sikkim Assembly Election: नामची-सिंघीथांग सीट पर रोचक हुआ मुकाबला, चामलिंग को टक्कर देने मैदान में उतरी कृष्णा कुमारी