मिया खलीफा ने वीडियो बनाकर बताया कि उनके खूबसूरत दिखने वाले स्तन हैं नकली, सुनकर हैरान हुए फैंस

By एकता | Dec 17, 2021

पोर्न फिल्मों में काम करके दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाली मिया खलीफा काफी समय पहले पोर्नोग्राफिक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है। पोर्न फिल्मों की बदौलत मिली शोहरत का मिया आज भी लुफ्त उठा रही हैं। आये दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दर्शक उनके सुंदर चेहरे और सेक्सी फिगर की एक झलक पाने के लिए तरसते हैं। पर हाल ही में मिया खलीफा से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें मिया खलीफा अपनी काल्पनिक बेटी से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उन्होंने काफी चौकाने वाला खुलासा किया है।

 

इसे भी पढ़ें: ब्लैक रेट्रो बिकिनी पहनकर अनन्या पांडे ने दिए जोर के झटके, तस्वीरें देखकर बहका फैंस का मन


वीडियो में मिया ने खुद ही दोनों किरदार निभाए हैं और अपनी फ्यूचर "बेटी" की कल्पना करते हुए एक बातचीत का हिस्सा शेयर किया हैं। मिया की फ्यूचर "बेटी" उनसे कहती है कि मम्मी मैं बड़े हो जाने पर आपके जैसा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। इसी के जवाब में मिया कहती है कि मम्मी ने अपने ब्रेस्ट पर $13,000 और अपनी नाक पर $15,000 खर्च किए हैं इसलिए बेहतर होगा कि बचत करना शुरू कर दो। वीडियो में मिया ने अपनी ब्रैस्ट के बारे में खुलासा किया जो लोगों के लिए हैरान करने वाला था। मिया खलीफा ने अपने ऑफिशियल टिकटॉक अकाउंट पर इस वीडियो शेयर किया था और अब तक इसे 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे लगा ये असली हैं क्युकी ये दिखने में इतने अच्छे लगते थे"। एक अन्य ने कमेंट करते हुए पूछा, "क्या यह सच में नकली हैं"।

 

इसे भी पढ़ें: टाइट ड्रेस पहनकर मलाइका ने दिखाया अपना सेक्सी फिगर, परफेक्ट कर्व पर अटकी फैंस की नजरें


मिया खलीफा की बात करें तो वह लेबनान की मूल निवासी हैं। वह साल 2001 में अपने परिवार के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गयी थी। साल 2014 में मिया खलीफा ने पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था पर उन्होंने जल्द ही इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। आपकों बता दें कि पोर्न  फिल्मों में काम करने के दौरान एक वीडियो में हिजाब पहनकर काम किया था जिसके बाद वह लोगों की नजरों में आई थी और उस समय उनकी जमकर आलोचना की गयी थी। पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के वर्षों बाद भी मिया पोर्नहब पर सबसे अधिक खोजे गए सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। आज भी वह पोर्न इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक है।

 

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी