इस दिग्गज ने कप्तान Shubman Gill को दी सलाह, कहा- विराट कोहली वाली मानसिकता अपनाएं

By Kusum | Jul 25, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सीरीज में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए शुभमन गिल और टीम से आक्रामक मानसिकता अपनाने की गुजारिश की। बता दें कि, मैनचेस्चर में भारतीय टीम की पहली पारी के स्कोर 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 46 ओवर में दो विकेट खोकर 225 रन बनाए।

माइकल वॉन ने सीरीज में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए शुभमन गिल और टीम से आक्रामक मानसिकता अपनाने की गुजारिश की। बता दें कि, भारतीय टीम की पहली पारी के स्कोर 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 46 ओवर में दो विकेट खोकर 225 रन बनाए।

वहीं, वॉन ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम को मैच और सीरीज में वापसी करनी है तो उसे तीसरे दिन नियंत्रण रखना होगा। उनका कहना है कि गिल और टीम के लिए ये दिन अभी या कभी नहीं वाला साबित हो सकता है।

वॉन ने कहा कि, तीसरे दिन सीरीज का फैसला हो जाएगा। अगर इंग्लैंड का तीसरा दिन अच्छा रहा तो वो सीरीज जीत जाएगी। भारत और शुभमन गिल को विराट कोहली वाली मानसिकता के साथ आना होगा। हमें तीसरा दिन जीतना होगा। अगर भारत ऐसा कर पाता है तो मैच में जान बची रहेगी। भारतीय टीम फिर इस टेस्ट मैच को जीत सकेगी। अगर तीसरे दिन हारे तो सीरीज उनके हाथ से फिसल जाएगी।

फिलहाल, भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना हुई क्योंकि दूसरे दिन उनकी खूब पिटाई हुई। डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज अपनी लाइन को पाने के लिए संघर्ष करते दिखे। तो बुमराह और सिराज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। भारतीय गेंदबाजी आक्रामण इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका। 

प्रमुख खबरें

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान