इस दिग्गज ने कप्तान Shubman Gill को दी सलाह, कहा- विराट कोहली वाली मानसिकता अपनाएं

By Kusum | Jul 25, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सीरीज में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए शुभमन गिल और टीम से आक्रामक मानसिकता अपनाने की गुजारिश की। बता दें कि, मैनचेस्चर में भारतीय टीम की पहली पारी के स्कोर 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 46 ओवर में दो विकेट खोकर 225 रन बनाए।

माइकल वॉन ने सीरीज में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए शुभमन गिल और टीम से आक्रामक मानसिकता अपनाने की गुजारिश की। बता दें कि, भारतीय टीम की पहली पारी के स्कोर 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 46 ओवर में दो विकेट खोकर 225 रन बनाए।

वहीं, वॉन ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम को मैच और सीरीज में वापसी करनी है तो उसे तीसरे दिन नियंत्रण रखना होगा। उनका कहना है कि गिल और टीम के लिए ये दिन अभी या कभी नहीं वाला साबित हो सकता है।

वॉन ने कहा कि, तीसरे दिन सीरीज का फैसला हो जाएगा। अगर इंग्लैंड का तीसरा दिन अच्छा रहा तो वो सीरीज जीत जाएगी। भारत और शुभमन गिल को विराट कोहली वाली मानसिकता के साथ आना होगा। हमें तीसरा दिन जीतना होगा। अगर भारत ऐसा कर पाता है तो मैच में जान बची रहेगी। भारतीय टीम फिर इस टेस्ट मैच को जीत सकेगी। अगर तीसरे दिन हारे तो सीरीज उनके हाथ से फिसल जाएगी।

फिलहाल, भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना हुई क्योंकि दूसरे दिन उनकी खूब पिटाई हुई। डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज अपनी लाइन को पाने के लिए संघर्ष करते दिखे। तो बुमराह और सिराज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। भारतीय गेंदबाजी आक्रामण इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री