अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान, मानव तस्करी को जड़ से खत्म करेगा US

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि जब तक एक वैश्विक समस्या बन चुकी मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाती तब तक अमेरिका नहीं रूकेगा। पोम्पिओ की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप प्रशासन के अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण हाल ही में 2,300 बच्चों को उनके माता- पिता से अलग कर दिया गया था जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुयी थी।

 

2018 ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स (टीआईपी) रिपोर्ट जारी करने के कार्यक्रम में पोम्पिरो ने कहा, ‘‘ बहुत सारा काम करना है। दुनिया को जानना पड़ेगा कि हम तब तक नहीं रूकेंगे जब तक मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाता। इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी मौजूद थीं। पोम्पिओ ने कहा कि इस साल की टीआईपी की रिपोर्ट में मानव तस्करों को रोकने और पीड़ितों को सहयोग मुहैया कराने में स्थानीय समुदायों के महत्वपूर्ण काम का उल्लेख किया गया है। कल रिपोर्ट जारी करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘ मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है लेकिन यह एक स्थानीय समस्या भी है।

 

मानव तस्करी आपको एक पसंदीदा रेस्तरां, एक होटल, शहर, एक खेत या अपने पड़ोसी के घर में देखने को मिल सकती है। कांग्रेस से अधिकृत वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों को अपने माता - पिता से अलग करने से स्थायी तौर पर मनोवैज्ञानिक नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सरकारी संस्थाओं समेत संस्थागत देखभाल केंद्रों में रहने वाले बच्चे मानव तस्करी के आसानी से शिकार हो सकते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील