म्यांमार में आम जनता के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी, जान बचाने के लिए भाग रहे लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2021

नेपीतॉ। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से सेना की आम जनता के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ऐसी ही एक कार्रवाई में मोटरसायकिल सवार तीन युवकों में से दो के जान बचा कर भागने और एक के बुरी तरह जख्मी होने की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं। सीसीटीवी में कैद हुई घटना का क्रम यह है कि दो काले रंग के ट्रक एक खाली खड़क पर जाते दिखाई दे रहे हैं। अचानक दोनों ट्रक रुक जाते हैं और सामने से एक मोटरसायकिल में सवार तीन युवक आते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद ट्रक पर सवार सुरक्षा बल के जवान उन पर गोलियां चलाते हैं, मोटरसायकिल डगमगाते हुए एक गेट से टकराती है और दो युवक जान बचा कर भागते हैं वहीं तीसरा युवक घायल हो कर सड़क पर गिर जाता है। जवान ट्रक से नीचे उतर कर उस युवक को ट्रक में डालते हैं और ट्रक आगे बढ़जाता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ संबध और सुधारना चाहता है पाकिस्तान, पेश की नई योजना

यह घटना सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने वाली अनेक तस्वीरों और वीडियो से भिन्न नहीं है जो निर्वाचित सरकार को बहाल करने की मांग कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई को दिखाती हैं। बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के मानवाधिकार केन्द्र जांच प्रयोगशाला के आंकलन के अनुसार, सेना और पुलिस शवों और घायलों के जरिए जनता में भय पैदा करना चाहते हैं। देश में गिरफ्तारियों और मौतों की जानकारी रखने वाले संगठन ‘असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर’ के अनुसार सैन्य तख्तापलट के बाद से 825 से अधिक लोग मारे गए हैं, जो सरकारी आंकडो से दोगुनी संख्या है।

प्रमुख खबरें

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला

कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है: Anil Vij

Noida: डीपीएस स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज

Punjab: फैक्टरी में ‘बॉयलर’ फटा, दो लोगों की मौत