चिली में सैन्य विमान 38 यात्रियों के साथ लापता, वायुसेना ने आपात स्थिति की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2019

सैंटियागो। चिली की वायुसेना ने कहा कि 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाले एक सैन्य विमान से सोमवार को “रेडियो संपर्क टूट गया” जिसके बाद विमान का कुछ पता नहीं है। वायु सेना ने मामले में ‘‘आपात स्थिति’’ की घोषणा की है। इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक अड्डे के लिये उड़ान भरी थी। चार इंजन वाले इस विमान में चालक दल के 17 सदस्यों के साथ 21 अन्ययात्री सवार थे। 

 

वायुसेना ने एक बयान में कहा, “एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर ‘प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस’ के लिये उड़ान भरी थी... इसमें 38 यात्री सफर कर रहे हैं।” वायु सेना ने कहा कि उसने शाम छह बजकर 13 मिनट पर संचार सम्पर्क टूटने के बाद‘‘आपात स्थिति’’ की घोषणा कर दी थी। विमानों और चिली की नौसेना के पोतों से बचाव अभियान शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी संघीय आयोग ने CAB को बताया खतरनाक कदम, अमित शाह पर प्रतिबंध की मांग की

घटना से “व्याकुल” राष्ट्रपति सेबस्टियन पिन्येरा ने ट्वीट किया कि गृह मंत्री गोंजालो ब्लूमेल के साथ वह पुंटा एरिनास जाएंगे। राष्ट्रपति वहां रक्षा मंत्री अल्बर्टो एस्पिना से मुलाकात करेंगे और तलाश एवं बचाव अभियान पर नजर रखेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya