खेल जगत शर्मसार: परफॉर्मेंस रिव्यू के बहाने होटल में नाबालिग एथलीट का यौन शोषण, नेशनल शूटिंग कोच पर रेप का केस दर्ज

By रेनू तिवारी | Jan 08, 2026

फरीदाबाद में 17 साल की नेशनल लेवल की शूटर द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद हरियाणा पुलिस ने नेशनल शूटिंग कोच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। FIR के मुताबिक, यह घटना 16 दिसंबर, 2025 को हुई, जब एथलीट ने साउथ दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नेशनल शूटिंग कोच ने उसका परफॉर्मेंस रिव्यू करने के बहाने उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में अपने होटल में मिलने के लिए बुलाया।

 

कोच ने परफॉर्मेंस रिव्यू के बहाने हरियाणा की टीन शूटर को होटल बुलाया 

पुलिस ने बताया कि एक नेशनल शूटिंग कोच पर फरीदाबाद के एक होटल के कमरे में 17 साल की नेशनल लेवल की शूटर का रेप करने का आरोप लगा है। कोच ने परफॉर्मेंस का रिव्यू करने के बहाने उसे होटल बुलाया था। पुलिस ने बताया कि यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत के अनुसार, टीन एथलीट ने आरोप लगाया कि यह घटना 16 दिसंबर को फरीदाबाद में हुई, जब दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक शूटिंग चैंपियनशिप हो रही थी।


कोच, जो फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके के एक होटल में रुका हुआ था, उसने कथित तौर पर प्रतियोगिता के बाद परफॉर्मेंस का रिव्यू करने के बहाने उसे होटल की लॉबी में बुलाया। पीड़िता ने बताया कि कोच ने उस पर होटल के कमरे में साथ चलने का दबाव डाला, जहां उसने कथित तौर पर उसका रेप किया। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

 

नेशनल शूटिंग कोच पर हरियाणा पुलिस ने 'यौन उत्पीड़न' के आरोप में केस दर्ज किया

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस किया जा रहा है।

 

जांचकर्ताओं ने होटल स्टाफ और दूसरे संभावित गवाहों के बयान रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कोच से जल्द ही पूछताछ किए जाने की उम्मीद है क्योंकि सभी संबंधित सबूतों को सुरक्षित रखने की कोशिशें जारी हैं।

इस बीच, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल पवन कुमार सिंह ने कहा कि फेडरेशन को मीडिया रिपोर्ट्स के ज़रिए आरोपों के बारे में पता चला और जांच पूरी होने तक भरद्वाज को सभी कामों से सस्पेंड कर दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

Greenland Dispute | Donald Trump की धमकी पर Denmark का पलटवार, हमारी सरजमीं पर कदम रखा तो कमांडर के आदेश का इंतजार नहीं करेंगे सैनिक

दिल्ली-NCR में बदला मौसम! बेवक्त बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अचानक हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

बसों में आग की घटनाओं पर लगाम! अब केवल मान्यता प्राप्त कंपनियां ही बना सकेंगी स्लीपर बसें, केंद्र ने नियम सख्त किए

Iran Protests | शहजादे रजा पहलवी की अपील पर दहला ईरान! सड़कों पर उतरे हजारों लोग, प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट और फोन सेवाएं ठप