By रेनू तिवारी | Dec 21, 2020
बॉलीवुड में 90 के दशक की गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपर हिट फिल्म कुली नंबर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। ये फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। गोविंदा के फैंस आज भी फिल्म को बहुत चाव से देखते हैं। अब 1995 में आयी इस फिल्म का रीमेक आया है। जिस वरुण धवन और सारा अली खान है। फिल्म 25 दिसंबर को ऑनलाइन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
फिल्म का सुपरहिट गाना तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करू रिलीज के चार दिन पहले रिलीज किया गया है। पुराने गाने से बिलकुल अलग तुझको मीर्ची गाना नयी फिल्म में पूरी तरह मॉर्डन हो गया है। जहां करिश्मा कपूर को पुराने गाने में साड़ी में देखा गया था वहीं सारा शॉर्ड ड्रेस में नजर आ रही हैंय़
आप भी देखें नया गाना-