प्रधानमंत्री मोदी और अन्नाद्रमुक नेताओं ने जयललिता की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2021

चेन्नई। अन्नाद्रमुक की पूर्व अध्यक्ष जे जयललिता की 73वीं जयंती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने यहां पार्टी मुख्यालय पर जयललिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अन्नाद्रमुक की ओर से राज्यभर में कल्याण सहायता कार्यक्रम आयोजित किए गए और चिकित्सा शिविर लगाए गए।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी का आरोप, विधायिका को अविश्वसनीयता के दायरे में खड़ा कर रहा विपक्ष

मोदी ने ट्वीट किया, “जयललिता जी की जयंती पर उनका स्मरण। जनकल्याणकारी नीतियों और पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है। हमारी नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए भी उन्होंने स्मरणीय प्रयास किए। उनके साथ हुए कई संवादों को मैं हमेशा संजो के रखूंगा।” जयललिता के विश्वस्त सहयोगी रहीं वी के शशिकला और अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता टी टी वी दिनाकरन ने भी श्रद्धांजलि दी।

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत