उम्मीद है अटलजी का सपना साकार करेंगे मोदी और इमरान खान: अब्दुल्ला

By अनुराग गुप्ता | Aug 17, 2018

श्रीनगर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयीजी को याद करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अटलजी चाहते थे कि हिन्दुस्तान हर किसी का हों। वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ दोस्ती करना चाहते थे, दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्तों को अटलजी देख नहीं सके। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि मौजूदा सरकार और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मिलकर अटलजी के सपनों को साकार करेंगे और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

बता दें कि अटलजी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। यहां पर वाजपेयीजी के समर्थक देशभर से आए हुए हैं और उनके अंतिम दर्शन करने का प्रयास कर रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि जैसे- जैसे वक्त बितेगा वैसे-वैसे लोगों का तांता बढ़ता जाएगा। वाजपेयी का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार