मोदी ने सिलवासा में Namo Medical Institute राष्ट्र को समर्पित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहा नमो चिकित्सा शिक्षा और शोध संस्थान को राष्‍ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में इसका शिलान्यास किया था। चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और सुविधाओं का मुआयना भी किया। यह केंद्र शासित प्रदेश का पहला चिकित्सा महाविद्यालय है। प्रधानमंत्री ने अस्पताल के निर्माण कार्य से संबद्ध श्रमिकों से संवाद भी किया।

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन एवं दीव की राजधानी में 203 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक चिकित्सा महाविद्यालय में नवीनतम अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं से सुसज्जित चौबीसों घंटे केंद्रीय पुस्तकालय, विशेष चिकित्सा कर्मचारी, चिकित्सा प्रयोगशालाएं, स्मार्ट लेक्चर हॉल, अनुसंधान प्रयोगशालाएं, शरीर रचना संग्रहालय, क्लब हाउस और खेल सुविधाएं शामिल हैं। इसमें छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए आवासीय परिसर की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

प्रधानमंत्री सिलवासा के सायली मैदान में 4850 करोड़ रुपये से अधिक की 96 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं में दादरा और नगर हवेली जिले के मोरखल, खेरडी, सिंदोनी और मसाट के सरकारी स्कूल शामिल हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 5.45 किलोमीटर का यह सीफ्रंट बनाया गया है। वह दमन में एक रोड शो भी करेंगे।

प्रमुख खबरें

सीएम पद की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार का दिल्ली दौरा, बोले- राजनीति के लिए नहीं आया

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?