मोदी सरकार का Ex-Servicemen को बड़ा तोहफा, Financial Aid में हुई 100% की बंपर बढ़ोतरी

By अभिनय आकाश | Jan 10, 2026

रक्षा मंत्रालय (MoD) ने शनिवार को कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए घोषित वित्तीय सहायता में 100 प्रतिशत की वृद्धि पूरी तरह से लागू कर दी गई है। बढ़ी हुई सहायता पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से कार्यान्वित योजनाओं के तहत प्रदान की जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि यह निर्णय पूर्व सैनिकों की सेवा और बलिदान का सम्मान करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। रक्षा मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट में कहा, "पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से कार्यान्वित योजनाओं के तहत पूर्व सैनिकों (ईएसएम) और उनके आश्रितों के लिए वित्तीय सहायता में 100% की वृद्धि, पूर्व सैनिकों की सेवा और बलिदान का सम्मान करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

इसे भी पढ़ें: पहले गोली चलेगी, फिर होगी बात! इस देश ने ट्रंप को दी सीधी चेतावनी

इससे पहले अक्टूबर 2025 में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए वित्तीय सहायता में 100% की वृद्धि को मंजूरी दी थी। मंत्रालय के अनुसार, गरीबी अनुदान को प्रति लाभार्थी प्रति माह 4,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये कर दिया गया है, जिससे 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध और गैर-पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को, जिनकी कोई नियमित आय नहीं है, आजीवन निरंतर सहायता प्रदान की जा सकेगी। शिक्षा अनुदान को प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जो अधिकतम दो आश्रित बच्चों (कक्षा I से स्नातक तक) या दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रही विधवाओं के लिए लागू है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir को पूरी तरह आतंक मुक्त बनाने की तैयारी तेज, Amit Shah ने सुरक्षा बलों को दिए मिशन मोड में काम करने के निर्देश

विवाह अनुदान को प्रति लाभार्थी 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दिया गया है। यह अनुदान पूर्व सैनिक (पूर्व सैनिक) की अधिकतम दो बेटियों और विधवा पुनर्विवाह के लिए लागू है, और इस आदेश के जारी होने के बाद संपन्न हुए विवाहों के लिए मान्य है। इन योजनाओं का वित्तपोषण रक्षा मंत्री पूर्व सैनिक कल्याण कोष के माध्यम से किया जाता है, जो सशस्त्र सेना ध्वज दिवस कोष (AFFDF) का एक उपसमूह है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में फिर हिंदू निशाने पर, Joy Mahapatro की हत्या के बाद बढ़ा खौफ, परिवार का दावा- सुनियोजित साजिश

Mamata Banerjee का चुनाव आयोग पर सीधा प्रहार, बोलीं- CEC Gyanesh Kumar तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने SIR समीक्षा के दौरान कांग्रेस और TMC पर किया करारा प्रहार

World Book Fair: युवा लेखकों को मिली खास सलाह, Social Media पर लिखने से पहले खूब करें अध्ययन