जनता की परेशानियों से मोदी सरकार पूरी तरह बेपरवाह: सीताराम येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2018

 नई दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने पेट्रोल डीजल सहित अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की लगातार बढ़ रही कीमतों और रुपये की हालत का हवाला देते हुये अर्थव्यवस्था की बदहाली के कारण जनता की बढ़ रही परेशानियों से मोदी सरकार पर बेपरवाह होने का आरोप लगाया है। येचुरी ने शुक्रवार को पेट्रोल डीजल पर सरकार द्वारा जनता से वसूले जा रहे उत्पाद शुल्क के आंकड़ों के आधार पर कहा कि सरकार जनता से पेट्रोल डीजल पर 12 से 13.50 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूल रही है। जबकि सरकार ने जनता को राहत देने के नाम पर उत्पाद शुल्क में साढ़े तीन रूपये की कमी करने का फैसला किया।

 

येचुरी ने ट्वीट कर कहा ‘‘यह आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार जनता की परेशानियों से पूरी तरह से बेपरवाह है।’’ उन्होंने पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी को सरकार का प्रपंच बताते हुये कहा ‘‘यह हर बार चुनाव से पहले लोगों को बेवकूफ बनाने के लिये किया जाने वाला प्रहसन मात्र है। यह सिलसिला अभी भी जारी है।’’

 

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 74 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बारे में येचुरी ने कहा ‘‘अव्वल रहने का मोदी के लिये यह एक और मौका है क्योंकि उन्हें अव्वल रहने का दावा करना बहुत प्रिय है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं