मोदी सरकार चौथी वर्षगांठ पर आयोजित करेगी कई मीडिया कार्यक्रम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2018

नयी दिल्ली। अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए आने वाले दिनों में कई मीडिया कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। सूत्रों ने बताया कि सरकार के अहम नीतिगत कदमों का उल्लेख करने के लिए दिल्ली में 24 मई से 28 मई के बीच कम से कम चार केंद्रीय मंत्रियों के संवाददाता सम्मेलन करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मंत्री 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना पक्ष रखने के लिए स्तंभकारों से अलग से बातचीत कर सकते हैं। दिल्ली में बड़े कार्यक्रमों के अलावा पिछले चार वर्षों में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए 29 मई से तीन जून के बीच में 40 शहरों में क्षेत्रीय संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन करने की भी योजना है। ।।

उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली में 24, 25, 27 और 28 मई के लिए संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और वित्त मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर सकते हैं। सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए ब्लॉग समेत सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता