मोदी ने झूठ का सहारा लेकर उनके बयान की गलत व्याख्या की: येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के लिये झूठ का सहारा ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक चुनावी सभा में मोदी ने रामायण और महाभारत के बारे में येचुरी के हाल ही में दिये गये बयान को अपमानजनक बताते हुये इसकी आलोचना की थी। इसके जवाब में येचुरी ने कहा कि मोदी ने झूठ का सहारा लेकर उनके बयान की गलत व्याख्या की।

इसे भी पढ़ें: सीताराम येचुरी के बयान पर भड़के रामदेव ने दर्ज कराई शिकायत

येचुरी ने कहा कि उन्होंने भोपाल में भाजपा द्वारा आतंकवाद के मामले में एक आरोपी को उम्मीदवार बनाये जाने का हवाला देकर कहा था कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने अपने बयान के बारे में स्पष्ट किया कि हिंसा का समर्थन करने वाले लोग हर समुदाय में पाये जाते हैं। यहां तक कि रामायण और महाभारत में भी इस तरह के लोगों का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिये झूठ का सहारा ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी ने एक जनसभा में कहा कि हिंदुत्व के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना कम्युनिस्टों का शगल हो गया है। येचुरी ने हाल ही में कहा था कि रामायण और महाभारत, हिंदू धर्म में हिंसा को उजागर करते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला