मोदी ने यूरोपीय संघ के नेताओं से की मुलाकात, आतंकवाद से निपटने पर की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2018

ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉउड जंकर और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की तथा सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास समेत भारत-यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। भारत और यूरोपीय संघ ने नवंबर में ब्रसेल्स में हुए वार्षिक भारत-ईयू आतंकवाद रोधी और राजनीतिक संवाद के दौरान आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ से प्रभावी तरीके से निपटने में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया था।

 

मुलाकात को लेकर मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉउड जंकर और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के साथ शानदार बातचीत हुई। हमारी बातचीत भारत और यूरोपीय संघ के बीच दोस्ती बढ़ाने को लेकर हुई है। हमने आतंकवाद के खतरे को खत्म करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की।’’ इससे पहले, यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ मोदी की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर जंकर और डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। यह चर्चा सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास समेत भारत-यूरोपीय संघ के रिश्ते मजबूत करने पर केंद्रित रही।’’

 

यह भी पढ़ें: भारत की बड़ी कामयाबी, 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी

 

मोदी और मर्केल ने तेजी से बदलती दुनिया में बहुपक्षवाद के महत्व और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर आपस में चर्चा की।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ब्यूनस आयर्स में जर्मन चांसलर मर्केल से मुलाकात की। हमने भारत और जर्मनी के बीच संपूर्ण संबंधों की समीक्षा की। हम अपने नागरिकों के लाभ के लिए व्यापक स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और विश्व शांति के साथ-साथ स्थिरता कायम करने की दिशा में साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ 

 

यह भी पढ़ें: राहुल ने मुझे भेजा था पाक, अमरिंदर मेरे पिता समान: नवजोत सिंह सिद्धू

 

प्रधानमंत्री की मर्केल के साथ मुलाकात के बाद कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कूटनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। नेताओं ने तेजी से बदल रही दुनिया में बहुपक्षवाद की महत्ता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मजबूत करने की आवश्यकता पर विचार साझा किए।’’ मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना में हैं।

 

प्रमुख खबरें

Panchayat Season 3 | पंचायत सीज़न 3 की रिलीज़ डेट घोषित, जितेंद्र कुमार की कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ से इस बार क्या उम्मीद करें?

Sikkim Government Scheme: सिक्किम सरकार ने महिलाओं के लिए लॉन्च की अनूठी योजना, मिलेगी इतनी राशि

ऑटो और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी से बाजार में लौटी रौनक, Sensex, 128 अंक चढ़कर 74,611 पर बंद

Delhi excise policy case: मनीष सिसौदिया ने जमानत के लिए किया HC का रुख, 3 मई को होगी सुनवाई