मोहम्मद कैफ ने इस गेंदबाज को लेकर लगाई गुहार, कहा- 'किसी की जिंदगी से मत खिलवाड़ करो'

By Kusum | May 01, 2024

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने खास अपील की है। दरअसल, मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक यादव ने 3.1 ओवर डाले, वह चौथे ओवर की पहली गेंद डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की कड़ी आलोचना हो रही है, क्योंकि मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं हैं बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। इस पर कैफ ने भी प्रबंधन की आलोचना की है और हाथ जोड़कर गुजारिश करते हुए कहा है कि, ये गलत काम हो रहा है। 


दरअसल, मोहम्मद कैफ ने वीडियो में कहा कि, देखिए मेरी गुजारिश है, अगर मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं है तो उन्हें पुश मत करो। मुझे लगा कि उन्हें गेंदबाजी करने के लिए फॉर्स किया गया है। वो गेंदबाजी करके बीच में बाहर चले गए, कई बार ऐसा काम हो चुका है। मेरी हाथ जोड़कर दरख्वास्त है, ये ऐसे तेज गेंदबाज हैं अगरे उन्हें चोट लगी तो उनका करियर भी दांव पर लग सकता है। आप उन्हें पुश कर रहे हो और वो पूरी तरह फिट नहीं हो पा रहे हैं। 


प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी