मोहम्मद कैफ ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया ये टीम जीतेगी आईपीएल 2025 का खिताब

By Kusum | May 14, 2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस साल विराट कोहली के आईपीएल खिताब जीतने की संभावनाओं पर अपनी राय देते हुए कहा कि आरसीबी इस साल बेहतरीन फॉर्म में है और अपनी बेहतरीन ऑलराउंडर टीम के साथ बेंगलुरु स्थिति ये फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से अपना पहला खिताब जीतेगी। 


मौजूदा सीजन में आरसीबी 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और प्लेटफॉर्म में अपनी जगह पक्की करने से एक जीत दूर है। इस बीच कोहली जो ऑरेंज कैप जीतने वाले 2024 सीजन के दम पर टूर्नामेंट में शामिल हुए, वर्तमान में 505 रनों के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं, जो टॉप पर मौजूद सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 6 रन पीछे हैं। 


कैफ ने कहा कि, अगर हम एक टीम के तौर पर आरसीबी की बात करें तो वे बेहतरीन रहे हैं। मैं टीम शब्द पर जोर दे रहा हूं क्योंकि वे हमेशा से बल्लेबाजी से भारी रहे हैं। वे अपने विरोधियों को आउटसोर्स करने की मानसिकता रखते थे। लेकिन इस बार रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से किया है, 170-180 के स्कोर का बचाव करते हुए विरोधियों को रोका है। 


उन्होंने कहा कि, विराट कोहली ने वही करना जारी रखा है जो वह सबसे अच्छा करते हैं। आईपीएल के दौरान उनका बल्ला कभी चुप नहीं रहता है लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें ये विश्वास दिलाया है कि वे जीत सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर क्षमता वाली टीम के पास आमतौर पर सबसे अच्छा मौका होता है इसलिए मुझे विश्वास है कि वे इस साल इसे जीत सकते हैं। 

For more Sports News Headlines in Hindi please click here.

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील