बॉल टैम्परिंग के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान को घेरा, कहा- वो हमसे कभी खुश नहीं रहेंगे...

By Kusum | Jul 20, 2024

मोहम्मद शमी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक की आलोचना की है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह को रिवर्स स्विंग कराने पर सवाल उठाए थे। सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिालफ भारत के मैच के बाद इंजमाम ने दावा किया था कि किसी गेंदबाज के लिए मैच में 14वें या 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग कराना मुश्किल होता है। 


ये पहला ऐसा मौका नहीं था जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय गेंदबाज को लेकर ऐसी बात कही गई हो। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा हुआ था। कहा गया था कि गेंद में चिप होने की वजह से मोहम्मद शमी को विकेट मिल रहा है। भारतीय तेज गेदंबाज ने यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो पर इसे लेकर बयान दिया। उन्होंने इन बातों को कार्टुनगिरी बताया। साथ ही कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएंगे तो तीनों बॉल लेकर जाएंगे। पंचायत में इसे काटकर देखेंगे कि अंदर क्या है। 

 

पाकिस्तान से भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आने वाली प्रतिक्रिया पर शमी ने कहा कि, वो लोग न तो कभी हमसे खुश थे और न होंगे। वर्ल्ड कप में मुझे दूसरे टाइप की बॉल दी जा रही थी। मैंने एक इंटरव्यू में बोला है कि उस बॉल के काट के पहले हम.. मेरे पास रखी है मैन ऑफ द मैच वाली। अगर ऐसा कोई प्लेटफॉर्म बना तो मैं उसको जरा खोलकर जरूर दिखाऊंगा कि डिवाइस है या नहीं। अभी फिर आया है, अभी आया है एक और एक नमूना और खोदकर दिया है इन्होंने कि वो अर्शदीप ने बॉल रिवर्स कैसे करा दी?


शमी ने आगे कहा कि, इंजमाम भाई से एक ही चीज बोलना चाहूंगा मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं कि अगर आप उस स्किल को करते हो तो आप कलाकार हो। अगर दूसरा करता है तो क्या बोलंगे आप उसको? उसको चक्कूगिरी बोलेंगे या बॉल से छेडछाड़ बोलेंगे। जब आप वही चीज कर रहे हैं तो वो बॉल से छेडछाड़ नहीं है। जो उनके खिलाफ परफॉर्म करेगी टीम वो वहां पर टारगेट होती ही हैं। इंडिया-पाकिस्तान का 36 का आंकड़ा रहता ही है, लेकिन मैं उम्मीद ही नहीं करता कि आप एक्स प्लेयर होके, इतने बड़े प्लेयर होने के बाद भी ऐसी बात बोलते हैं। 

 

 

 

 


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी