मोहम्मद सिराज के सिर सजा आईसीसी का खास अवॉर्ड, करियर में पहली बार अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि

By Kusum | Sep 15, 2025

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। सिराज को ये सम्मान इंग्लैंड टूर पर ओवल टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी के लिए दिया गया है। सिराज ने अगस्त महीने में सिर्फ ओवल टेस्ट ही खेला था जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो पारियों में 9 विकेट अपने नाम किए थे। 


ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन ने भारत को टेस्ट सीरीज 2-2 से समाप्त करने में बहुत मदद की थी। चौथी पारी में इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन सिराज के 5 विकेट की बदौलत भारत उस मैच को 6 रनों से जीतने में कामयाब रहा था। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट झटके थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को हराकर ये सम्मान अपने नाम किया। 


ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 46.3 ओवर गेंदबाजी की थी। बताते चलें कि सिराज एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज रहे, जो इंग्लैंड टूर पर सभी 5 टेस्ट मैचों में खेले थे। इस पूरी सीरीज में उन्होंने 185.3 ओवर गेंदबाजी की जो सबसे ज्यादा रही। सिराज ने ये खास सम्मान मिलने पर खुशी जताई और कहा कि उनके टीम मेंबर्स भी इस अवॉर्ड के उतने ही हकदार हैं जितने वो खुद हैं।

 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 विकेट लेने के बाद सिराज को रैंकिंग में भी फायदा हुआ था। इस कमाल के प्रदर्शन के बाद वह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ गए थे। दुनिया में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।  

प्रमुख खबरें

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर

National Herald case: विपक्षी सांसदों ने किया संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन, लगाए सत्यमेव जयते के नारे

मुस्लिम मुल्कों में खुद पहुंचे मोदी, यहूदी राष्ट्र में जय को भेजा, मीडिल ईस्ट के दौरे की टाइमिंग बता रही है, कुछ बड़ा गेम कर रहा भारत