मोहसिन नकवी का खून खौला देने वाला बयान, एशिया ट्रॉफी विवाद पर फिर उगला जहर- Video

By Kusum | Oct 24, 2025

एशिया कप 2025 के ट्रॉफी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विनिंग ट्रॉफी को अब भी अपने कार्यालय में रखे हुए हैं। उनका कहना है कि वह ट्रॉफी को किसी भारतीय सदस्य के हाथों ही सौंपना चाहते हैं। वह भी एक औपचारिक समारोह के दौरान। हालांकि, बीसीसीआई उनके इस मांग को लगातार खारिज करते हुए आ रहा है।

 

बीसीसीआई का कहना है कि वह उनके हाथों ट्रॉफी न लेकर किसी भी अन्य शख्स के हाथों ट्रॉफी लेने के लिए तैयार है। इसी मामले पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। 


वहीं जारी उठापटक के बीच सोशल मीडिया पर नकवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके साथ खड़ा एक व्यक्ति भारत के खिलाफ काफी अनर्गल बातें करते हुए दिख रहा है। जिसे सुन उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। 


ट्रॉफी विवाद पर शख्स ने भारतीय टीम की आलोचना और मोहसिन नकवी के रुख की सराहना करते हुए कहा कि, जब ये मैदान में खड़े थे और भारतीय टीम ट्रॉफी ले नहीं रही थी। इन्होंने सब्र का काफी मुजाहिरा किया। वहां खड़े रहे, खड़े रहे। वो चाहते थे ये हट जाएंगे तो हम किसी और के हाथों ट्रॉफी को ले लेंगे। लेकिन उनको ये नहीं पता था कि हमारे जो चेयरमैन हैं। वह वजीर-ए-दाखिला भी हैं। उन्होंने पूरी टीम को थोड़ा दहशतगर्दों की तरह ट्रीट किया और ट्रॉफी को गाड़ी में रखकर साथ लिए आए। अब पूरा इंडिया ट्रॉफी के पीछे भाग रहा है। 

 

 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची