मूडीज ने भारतीय बैंकों का परिदृश्य नकारात्मक किया, शेयरों में भारी गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2020

नयी दिल्ली। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को भारतीय बैंकों के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया, जिसके बाद बैंकिंग शेयर 15 प्रतिशत तक गिर गए। आरबीएल बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 14.99 फीसदी की गिरावट हुई। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक में 7.77 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 7.33 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 6.56 फीसदी, एसबीआई में 4.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: रियल एस्टेट में देखी जाएगी गिरावट ! घरों की कीमतों पर भी पड़ेगा असर

इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक 4.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.86 प्रतिशत और फेडरल बैंक 3.26 प्रतिशत टूटा। बीएसई बैंक सूचकांक 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 20,098.85 पर था। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को भारतीय बैंकिंग प्रणाली के लिए परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक में बदल दिया। मूडीज का अनुमान है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों में कमी आने से बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में गिरावट आएगी।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya की 59 रन की तूफानी पारी से भारत 1-0 से आगे, कटक टी20 में अफ्रीका 74 पर ढेर

Pat Cummins की एशेज़ में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले मज़बूत स्थिति में

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में