नॉटिंग हिल कार्निवल में 100 से अधिक गिरफ्तार, कई घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2016

लंदन। लंदन पुलिस ने ब्रिटेन की राजधानी में कैरेबियाई संस्कृति के सालाना आयोजन ‘‘नॉटिंग हिल कार्निवल’’ में छिटपुट हिंसा के बीच 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने रविवार को खबर दी कि पश्चिमी लंदन में दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन चाकू के हमले की कम से कम चार घटनाएं हुईं। उन्होंने बताया कि हमले में 15 से 20 साल की उम्र के चार लड़के घायल हुए हैं और 15 साल के एक लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

रविवार के आयोजन में बच्चों पर केंद्रित एक रंगारंग परेड पश्चिमी लंदन से हो कर गुजरी जिसमें हजारों लोग ड्रम और बैंड की धुन पर थिरकते हुए सड़कों से गुजर रहे थे। परेड के दौरान घायलों या अल्कोहल अथवा ड्रग के सेवन से बीमार होने वालों की देखरेख के लिए कई पैरामेडिक्स मौजूद थे और कुछ जगहों पर सड़कों के किनारे इलाज के लिए चिकित्सीय बिस्तरों की व्यवस्था थी। आधी रात से कुछ पहले लंदन एंबुलेन्स सर्विस ने बताया कि कार्निवल के दौरान 411 लोगों का इलाज किया गया जिनमें से 77 को अस्पताल भेजना पड़ा। पुलिस ने बताया कि 105 लोगों को मादक पदार्थ, हथियार आदि रखने, हमला करने, यौन अपराधों और चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 1958 में नॉटिंग हिल नस्ली दंगों के बाद वेस्ट इंडियन प्रवासियों ने 1966 से इस कार्निवल की शुरूआत की थी। इसमें अक्सर लोगों की पुलिस के साथ झड़प होती है।

 

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत