ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में संदिग्ध जल प्रदूषण के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय सोसाइटी के निवासियों ने परिसर में संदिग्ध जल प्रदूषण के कारण उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले चार-पांच दिनों में अजनारा होम्स में पेयजल के दूषित होने के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गए।

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने पीटीआई- को बताया, अधिकारियों ने सोसाइटी से पानी के नमूने एकत्र किए हैं। बुधवार को सोसाइटी में उन लोगों के लिये एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की है।

सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडेय ने कहा, हम पिछले चार-पांच दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। सोसाइटी के 200 से अधिक निवासी पीड़ित हैं। यह संख्या बढ़कर 400-500 तक हो सकती है। हमें लगता कि निवासियों के बीमार पड़ने का कारण पानी का दूषित होना है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील