ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में संदिग्ध जल प्रदूषण के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय सोसाइटी के निवासियों ने परिसर में संदिग्ध जल प्रदूषण के कारण उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले चार-पांच दिनों में अजनारा होम्स में पेयजल के दूषित होने के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गए।

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने पीटीआई- को बताया, अधिकारियों ने सोसाइटी से पानी के नमूने एकत्र किए हैं। बुधवार को सोसाइटी में उन लोगों के लिये एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की है।

सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडेय ने कहा, हम पिछले चार-पांच दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। सोसाइटी के 200 से अधिक निवासी पीड़ित हैं। यह संख्या बढ़कर 400-500 तक हो सकती है। हमें लगता कि निवासियों के बीमार पड़ने का कारण पानी का दूषित होना है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन