बंगाल में प्रतिदिन 25 से अधिक लोग डूबते हैं, इनमें से आधे बच्चे होते हैं: सर्वेक्षण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2025

पश्चिम बंगाल में एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, प्रदेश में हर दिन औसतन 25 लोगों की डूबने से मौत हो जाती है जिनमें से आधे से अधिक छोटे बच्चे होते हैं। यह खुलासा चाइल्ड इन नीड इंस्टिट्यूट (सीआईएनआई) और द जॉर्ज इंस्टिट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ की ओर से किए गए एक संयुक्त सर्वेक्षण में हुआ है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, राज्य में हर साल लगभग 9,000 लोग डूबने से अपनी जान गंवा देते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय है। इस अध्ययन में बताया गया कि एक से नौ वर्ष की उम्र के बच्चे सबसे अधिक संवेदनशील हैं।

इस आयु वर्ग में मृत्यु दर प्रति लाख पर 121 पाई गई, जो वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक दरों में से एक है। सीआईएनआई और द जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण के निष्कर्ष शुक्रवार को जारी किए गए।

प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी