Kheer Bhawani Mela: 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आए, LG सिन्हा ने कहा- समाज के सभी लोगों को किया धन्यवाद

By अभिनय आकाश | Jun 14, 2024

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि माता खीर भवानी के मेले में इस वर्ष लगभग 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और माता खीर भवानी में आस्था रखने वाले लोगों ने बेहतर इंतजाम किया है, लगभग 200 बस जम्मू से आई हैं, मैं समाज के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मिलकर इस मेले का भव्य आयोजन किया। वार्षिक खीर भवानी मेले के दौरान तुल्लामुल्ला में माता खीर भवानी मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। श्रीनगर के एक भक्त अशोक ने कहा कि आज एक शुभ अवसर है क्योंकि यह माता खीर भवानी का जन्मदिन है। यहां हर वर्ग और समुदाय के लोग आते हैं। यह एक प्रसिद्ध मेला है। अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और देशभर से लोग आए हैं।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, हाल में हुए थे कई आतंकी हमले

मेला हमें भाईचारा सिखाता है। यहां मुस्लिम और सिख भी हैं. प्रार्थना में हर कोई शामिल हो सकता है. मैं शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि घाटी ने 90 के दशक से पहले जो समय देखा था, वह वापस लौट आए। कश्मीरी पंडित और मुसलमान एक साथ खाना खाते थे और एक दूसरे से अलग नहीं थे।'

प्रमुख खबरें

डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित, Chahal ने सैयद मुश्ताक अली फाइनल से बाहर होने के बाद कहा

Gautam Gambhir कोच नहीं, मैनेजर हैं: Kapil Dev

Kakori Train Action | योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों के बलिदान दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

SEBI ने 10,000 रुपये के कम अंकित मूल्य ऋण प्रतिभूति जारी करने के नियमों में दी रियायत