दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 3500 से ज्यादा नए मामले, 10 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3567 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गयी है। संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,060 हो गयी। शहर में शुक्रवार को इस साल सबसे ज्यादा 3594 मामले सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से मामलों में बढ़ोतरी के बीच एक दिन पहले संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी जो बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल तीन दिसंबर को शहर में 3734 मामले आए थे जबकि चार दिसंबर को 4067 मामले आए। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2790, बुधवार को 1819, मंगलवार को 992, सोमवार को 1904 और रविवार को 1881 मामले आए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,647 हो गयी है जो एक दिन पहले 11,994 थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कुल 79,617 नमूनों की जांच की गयी। इसमें 57,296 जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गयी। घर पर पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या एक दिन पहले 6106 थी जो बढ़कर 6569 हो गयी है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या शुक्रवार को 2338 थी जो अब 2618 हो गयी है।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपना पद चाहते हैं प्रधानमंत्री, उद्धव ठाकरे बोले- अगली पीढ़ी के लिए रास्ता नहीं बनाएंगे

आंध्र प्रदेश में चुनाव बाद हिंसा मामला : मतगणना के बाद भी केंद्रीय बलों की 25 कंपनी तैनात रखने का निर्देश

संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप पर बोले Amit Shah, हम पिछले 10 साल से बहुमत में, कभी दुरुपयोग नहीं किया

100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है, तीसरे कार्यकाल में किन बातों पर फोकस, पीएम मोदी ने किया खुलासा