By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2025
आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने शुक्रवार को कहा कि उसने दो सप्ताह से भी कम समय पहले ‘ऑपरेशन मिडवे ब्लिट्ज’ शुरू करने के बाद से शिकागो में 400 गिरफ्तारियां की हैं। इससे पहले लॉस एंजिलिस और वाशिंगटन में भी व्यापक स्तर पर ऐसा ही अभियान चलाया गया था।
एक तरफ जहां इस अभियान में अत्यधिक बल प्रयोग के आरोप लगे हैं, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि आव्रजन संबंधी अभियानों के जरिये ट्रंप बड़े पैमाने पर निर्वासन के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।