राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 59 प्रतिशत से अधिक मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

जयपुर। राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे 59.19 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। राज्य की बाड़मेर सीट पर सबसे अधिक 69.79 प्रतिशत जबकि पाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य में शुक्रवार को बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। 


बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। निर्वाचन विभाग के अधिकारी के अनुसार, ‘‘13 लोकसभा क्षेत्रों और एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान शाम छह बजे संपन्न होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इन क्षेत्रों में 1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। गुप्ता ने बताया कि कुल 82,487 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें राजस्थान पुलिस कर्मी, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवान शामिल हैं। 


केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग के लिए तैनात हैं। इन 13 लोकसभा सीटों में 28,758 बूथ पर मतदान जारी है और 2.80 करोड़ मतदाता 152 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। कई जगह मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला और मतदान केंद्रों के आगे सुबह ही मतदाताओं की कतारें लग गईं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे समेत अनेक नेताओं ने मतदान किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी भी अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंचे। 


पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने गृह क्षेत्र जोधपुर में मतदान किया। वह अपनी पत्नी, बेटे वैभव गहलोत, पुत्रवधु के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनके बेटे वैभव गहलोत जालोर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे दुष्यंत सिंह के साथ झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं। दुष्यंत झालावाड़-बारां सीट से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सुबह अजमेर के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से भाजपा के उम्मीदवार ओम बिरला ने कोटा के एक मतदान केंद्र पर वोट किया। केंद्रीय मंत्री व जोधपुर से भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत भी पत्नी व बेटियों के साथ वोट डालने पहुंचे। 


केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने अपने गृह क्षेत्र बालोतरा में पिता तगाराम चौधरी के साथ पहुंचकर वोट डाला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से लोकसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश जोशी ने चित्तौड़गढ़ में परिवार के साथ मतदान किया। कोटा में हल्की बारिश व बूंदाबांदी से कुछ मतदान केंद्र प्रभावित हुए। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में 108 वर्षीय भूरी बाई ने गुंजारा मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। परिवार के सदस्य उन्हें व्हीलचेयर पर लेकर आए। जालोर में एक बुजुर्ग, उनका बेटा और पोतियां यानी तीन पीढ़ियों के लोग एक साथ वोट डालने पहुंचे। 

 

इसे भी पढ़ें: केरल की सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर 3:20 बजे तक 52.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया


चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा में एक दूल्हे राधे सुथार ने बारात रवानगी से पहले वोट डाला। सुथार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना महत्वपूर्ण है इसलिए उन्होंने शादी के लिए रवाना होने से पहले वोट डालने के लिए समय निकाला। उदयपुर के एक मतदान केंद्र पर भी एक दूल्हा, रवानगी से पहले बारात के साथ वोट डालने पहुंचा। राज्य की बागीदौरा विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है जहां अपराह्न तीन बजे तक 66.52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालविया के भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। मालविया बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता

भारी बारिश के कारण केरल के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी, यात्रा पर प्रतिबंध

Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी का व्रत करने से मोहजाल से मिलती है मुक्ति, जानिए इसका महत्व

कांग्रेस का लक्ष्य एक साल के भीतर 32 लाख बेरोजगारों को सरकारी कर्मचारी बनाना है : Bhupendra Singh Hudda