छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5,614 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2022

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5,614 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 10,69,904 हो गई।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 219 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 5,577 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और मरीजों की मौत हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 5,614 नए मामले आए। इनमें रायपुर से 1,499, दुर्ग से 734, राजनांदगांव से 313, बालोद से 109, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से 38, धमतरी से 146, बलौदाबाजार से 63, महासमुंद से 65, गरियाबंद से 39, बिलासपुर से 307, रायगढ़ से 528, कोरबा से 308, जांजगीर-चांपा से 307, मुंगेली से 56, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 73, सरगुजा से 121, कोरिया से 113, सूरजपुर से 48, बलरामपुर से 50, जशपुर से 190, बस्तर से 51, कोंडागांव से 104, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 26, कांकेर से 233, नारायणपुर से 26 और बीजापुर से 14 मामले हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,69,904 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,24,462 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 31,769 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,673 लोगों की मौत हो गई है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत