झारखंड में 136 आवासीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को मोबाइल टैबलेट मिलेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2022

रांची| झारखंड सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए राज्य के 136 आवासीय विद्यालयों में पहली से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मोबाइल टैबलेट देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कुल 136 आवासीय विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र/छात्राओं को कोविड-19 के चलते आवासीय विद्यालय बंद रहने के कारण घर पर रहकर पढ़ाई जारी रखने हेतु मोबाइल टैबलेट उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई।

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को वितरित की जाने वाली पुस्तिकाओं के मुख्य पृष्ठ पर राज्य सरकार की उपलब्धियां मुद्रित करने की स्वीकृति दी।

मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कार्यरत पारा शिक्षक हेतु ‘झारखण्ड सहायक अध्यापक की सेवाशर्त नियमावली 2021’ की भी स्वीकृति दी।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार