कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 2,617 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2022

रांची|  झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने तथा 12 और लोगों की मौत हो गयी। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने आए, जिनमें से 809 अकेले रांची में और 525 जमशेदपुर में सामने आये।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोकारो एवं धनबाद में 135-135 मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि कि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 3,769 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। राज्य में बुधवार को संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,225 हो गयी है।

प्रमुख खबरें

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला

कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है: Anil Vij

Noida: डीपीएस स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज

Punjab: फैक्टरी में ‘बॉयलर’ फटा, दो लोगों की मौत