आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

By Kusum | May 03, 2025

आईपीएल 2025 में खलील अहमद सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच के एक ही ओवर में 33 रन लुटा दिए हैं। ये इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर भी है। अहमद के ओवर में आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए कुल 33 रन बटोरे। इस महंगे ओवर की बदौलत चेन्नई के खिलाफ मैच में आरसीबी 213 रन बनाने में कामयाब रही। 


खलील अहमद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी का 19वां ओवर करने आए। सामने रोमारियो शेफर्ड थे, जिन्होंने पहली 4 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 22 रन बटोरे। जब पांचवीं गेंद की बारी आई तो वह नो-बॉल निकली, उसपर भी शेफर्ड ने जोरदार सिक्स लगाया। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर चौका बटोरकर आरसीबी के इस धांसू बल्लेबाज ने ओवर में कुल 33 रन ठोकडाले। उनसे पहले परविंदर अवाना भी आईपीएल में एक ओवर में 33 रन दे चुके हैं। आईपीएल में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज पी परमेश्वरन हैं, जिन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ मैच में 37 रन लुटा दिए। 


खलील अहमद अब आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड लुंगी एंगिडी के नाम था, जिन्होंने 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 30 रन दे डाले थे। वहीं सैम कर्रन ने भी 2021 में केकेआर के खिलाफ मैच में 30 रन दिए थे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई यहां तक..., CM Yogi के दो नमूने वाले कटाक्ष पर अखिलेश यादव का पलटवार

UGC NET Exam 2025 : जल्द जारी होंगे दिसंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

स्मृति मंधाना ने रचा नया इतिहास, महिला T20 में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं

Pawan Singh जाएंगे राज्यसभा? नितिन नवीन के लिए ये है BJP का प्लान