आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

By Kusum | May 03, 2025

आईपीएल 2025 में खलील अहमद सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच के एक ही ओवर में 33 रन लुटा दिए हैं। ये इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर भी है। अहमद के ओवर में आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए कुल 33 रन बटोरे। इस महंगे ओवर की बदौलत चेन्नई के खिलाफ मैच में आरसीबी 213 रन बनाने में कामयाब रही। 


खलील अहमद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी का 19वां ओवर करने आए। सामने रोमारियो शेफर्ड थे, जिन्होंने पहली 4 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 22 रन बटोरे। जब पांचवीं गेंद की बारी आई तो वह नो-बॉल निकली, उसपर भी शेफर्ड ने जोरदार सिक्स लगाया। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर चौका बटोरकर आरसीबी के इस धांसू बल्लेबाज ने ओवर में कुल 33 रन ठोकडाले। उनसे पहले परविंदर अवाना भी आईपीएल में एक ओवर में 33 रन दे चुके हैं। आईपीएल में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज पी परमेश्वरन हैं, जिन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ मैच में 37 रन लुटा दिए। 


खलील अहमद अब आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड लुंगी एंगिडी के नाम था, जिन्होंने 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 30 रन दे डाले थे। वहीं सैम कर्रन ने भी 2021 में केकेआर के खिलाफ मैच में 30 रन दिए थे।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी