गोंडा में टेढ़ी नदी में नौका पलटने से मां-बेटी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2025

 गोंडा जिले में टेढ़ी नदी में नौका पलटने से मां और बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार हादसे की जानकारी परिजनों को करीब चार घंटे बाद हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शाम को दोनों के शव बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गोड़ियन पुरवा निवासी उर्मिला देवी (42) और उनकी बेटी नंदिनी (14) बुधवार को खेत में खाद डालने के लिए नौका से गई थीं। खेत से घर लौटते समय टेढ़ी नदी पार करते वक्त नौका असंतुलित होकर पलट गई। जब दोनों शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

नदी किनारे पहुंचने पर ग्रामीणों ने नौका को पलटा हुआ देखा, लेकिन मां-बेटी का कोई पता नहीं चला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। नगर कोतवाली पुलिस ने देर शाम स्थानीय गोताखोरों के साथ राहत और बचाव अभियान चलाया। शाम को मां और बेटी के शव नदी से बरामद कर लिए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मां और बेटी खेत से लौटते समय नौका पलटने के कारण डूब गईं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची