ट्रैक्टर और कार में सीधी भिड़ंत, मां बेटे की मौके पर ही हुई मौत; दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2022

नोएडा (उप्र)।उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के अट्टा गुजरान गांव के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर और कार में सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में कार में सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के नूंह जनपद के रहने वाले रिंकू (35 वर्ष) अपनी मां श्रीमती सोना देवी के साथ मेरठ दवाई लेने गए थे।

इसे भी पढ़ें: खाना खाए ग्राहकों के साथ रेस्त्रां के मालिक और कर्मचारियों ने की मारपीट, 3 गिरफ्तार

वह मंगलवार की शाम को अपनी कार से मेरठ से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते पलवल की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच थाना दनकौर क्षेत्र के गांव अट्टा गुजरान के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार रिंकू तथा उनकी मां श्रीमती सोना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक शमशेर सिंह तथा मनजीत इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind