मप्र चुनाव: मायावती ने मतदाताओं से कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग के झांसे में नहीं आने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2023

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को लोगों से कहा कि वे जाति आधारित गणना की कांग्रेस की मांग के झांसे में नहीं आएं। बसपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न देने में भी देरी की थी।

उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस के झांसे में नहीं आएं जो जाति आधारित गणना की मांग कर रही है। आजादी के बाद कांग्रेस शासन में काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की सिफारिश की थी लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। चुनाव करीब आने पर कांग्रेस जाति आधारित जनगणना की बात कर रही है।’’ मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दलितों और आदिवासियों का शोषण किया है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी