By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024
मध्य प्रदेश, राजस्थान और केंद्र सरकार के बीच रविवार को 75,000 करोड़ रुपये की संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी)पर त्रिपक्षीय समझौता हुआ।
मध्य प्रदेश सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में नयी दिल्ली में समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह परियोजना आकार लेगी जो करीब दो दशक से अटकी हुई थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश के चंबल और मालवा क्षेत्र के 13 जिलों को फायदा मिलेगा।