हिजाब विवाद पर एमपी के गृह मंत्री का बयान, कहा - ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

By सुयश भट्ट | Feb 09, 2022

भोपाल। कर्नाटक में चल रहा हिजाब विवाद अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगेगा। जिसके बाद भोपाल से  कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि प्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगा तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इतनी अती अब सहन नहीं की जाएगी।

दरअसल इस विवाद को लेकर अब प्रदेश के गृह मंत्री का बयान सामने आया है। जहां स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिजाब को लेकर राज्य में कोई भी विवाद नहीं है और ना ही प्रदेश में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है।

इसे भी पढ़ें:कोरोना से हुई मौत लेकिन फिर हुआ शख्स जिंदा, जानें पूरा मामला 

आपको बता दें कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर हो रहे विवाद पर मंगलवार को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रदेश के स्कूलों में भी हिजाब पर प्रतिबंध लगेगा। स्कूलों में केवल ड्रेस कोड लागू होगा। हिजाब स्कूल ड्रेस का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आगे कहा था कि हम अनुशासन को प्राथमिकता देंगे। स्कूल में सभी विद्यार्थियों का एक ड्रेस कोड होगा।

वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बच्चियां कवर्ड अच्छी लगती है। मैं अपनी बेटी को अच्छे वस्त्र पहनाना चाहता हूं, लेकिन ऐसे पहनाना चाहता हूं जिसमें उसका जिस्म बाहर ना दिखे। जिस तरह मैं अपनी बेटी के लिए सोचता हूं, इंदर सिंह परमार को भी दूसरों की बेटियों के बारे में सोचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:हिजाब पर किसी तरह का हंगामा ठीक नहीं, नक़वी बोले- ड्रेस कोड पर सांप्रदायिक कील मत ठोकिए 

मसूद ने कहा कि प्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगता है तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। और इतनी अती अब सहन नहीं की जाएगी। 70 साल में आज तक हिजाब से दिक्कत नहीं आई हैं, फिर आज क्यों हिजाब को लेकर विवाद हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में हिजाब विवाद जनवरी में शुरू हुआ था। उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्रों को हिजाब पहनकर क्लास में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद कुछ लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की।

प्रमुख खबरें

50% से अधिक वोट शेयर के साथ बनाएंगे सरकार, बंगाल में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

North Sikkim में देवदूत बनी भारतीय सेना, बर्फीले तूफान में फंसे 29 पर्यटकों का सफल Rescue

Telangana Phone Tapping Case में सियासी उबाल, KCR को नोटिस के खिलाफ BRS का चक्का जाम

Sunetra Pawar oath-taking LIVE: Maharashtra Politics: पति Ajit Pawar की विरासत संभाली, Sunetra Pawar ने ली Deputy CM पद की शपथ