मिसेस बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के IPO की जोरदार शुरूआत, शुरुआती घंटों में 1.57 गुना अभिदान मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2020

नयी दिल्ली। मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली खुलने के शुरुआती घंटों में 1.57 गुना अभिदान मिला। इस महीने बर्गर किंग इंडिया के बाद यह दूसरा आईपीओ है, जिसके लिए पहले कुछ घंटों में ही पेशकश से अधिक बोली लग गई।

इसे भी पढ़ें: RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा,

आईपीओ के तहत 1,32,36,211 शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि शुरुआती घंटों में ही 2,08,27,550 शेयरों के लिए बोलियां मिल गईं। इस पेशकश में 40.54 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है। आईपीओ गुरुवार को बंद होगा और इसकी बोली का दायरा 286-288 प्रति शेयर तय किया गया है। मिसेस बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 162 करोड़ रुपये जुटाए।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या