नए अंदाज में नजर आए MS Dhoni, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल

By Kusum | Oct 03, 2023

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने खेल और कप्तानी के कारण ही नहीं बल्किन शुरू से अपने हेयरस्टाइल से चर्चाओं में रहे हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका नया लुक वायरल हो रहा है। धोनी का ये कूल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। धोनी के हेयरस्टाइल की तारीफ तो पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ भी कर चुके हैं। वो खुद धोनी के हेयरस्टाइल के मुरीद थे। 


दरअसल, एमएस धोनी एक बार फिर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। जो कि उन पर खूब जच रहा है। उन्होंने लंबे बालों को सेट करा उनमें कलर कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। धोनी को ये नया लुक मशहूर हेयरस्टाइलिश आलिम हकीम ने दिया है। 


इस दौरान हेयर स्टाइलर आलिम हाकिम ने उनके साथ फोटो भी शेयर की है। धोनी ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं हेयर स्टाइलर आलिम ने इसके कैप्शन में लिखा कि, धोनी ने मुझे अपने फैन द्वारा बनाई गई एक फोटो दिखाई थी,  और मैं वह फोटो देखकर एकदम पागल हो गया। फिर हमने एक-दूसरे से वादा किया कि धोनी अपने बाल नहीं कटवाएंगे और फिर मै उनके बाल इस स्टाइल से काटूंगा और स्टाइल करूंगा। मैं धोनी के लंबे बालों का बड़ा फैन हूं। 


बहरहाल, धोनी पिछले कुछ समय से चोट से परेशान हैं। धोनी पिछले कई दिनों से बाल बढ़ा रहे हैं जबकि पिछले 10 सालों से ज्यादा वो छोटे बालों में दिखे हैं। 

 

 

प्रमुख खबरें

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा