Happy Birthday Mahi! एमएस धोनी 40 साल के हुए, सचिन तेंदुलकर ने पुरानी यादों के साथ शेयर की तस्वीर

By निधि अविनाश | Jul 07, 2021

दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बुधवार अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। खेल के इतिहास में सबसे महान क्रिकेटरों में से एक, धोनी को उनके जन्मदिन पर पूरी क्रिकेट बिरादरी ने बधाई दी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी उस्ताद स्टीव स्मिथ तक, क्रिकेट के कई दिग्गजों ने धोनी को बर्थडे की बधाइयां दी। इसी बीच  तमिलनाडु राज्य के एक फैंस ने थलाईवा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए 40 फीट का विशाल बैनर बनाया है। इस विशाल बैनर में फैंस ने धोनी के खेलने के दिनों और विभिन्न ट्राफियों को पकड़े हुए कई तस्वीरें शामिल थीं। इसमें उनके सेना के दिनों की तस्वीरें भी थीं। बैनर को देखते ही आपको फैन फॉलोइंग और भारत में एमएस धोनी की दीवानगी का पता आराम से चल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक दोहरे स्वर्ण पदक विजेता हॉकी धुरंधर केशव दत्त का निधन

सचिन तेंदुलकर ने शेयर की पुरानी तस्वीर

विराट कोहली, सुरेश रैना से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक, भारत के पूर्व कप्तान ने धोनी को जन्मदिन की बधाई दी। इन सब के बीच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा, एक सहयोगी, कप्तान और दोस्त! जन्मदिन मुबारक हो माही। आपको शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य से भरा एक शानदार वर्ष,”। पोस्ट में शामिल तस्वीर में उन्हें एक मैच जीतने के बाद एमएस धोनी को गले लगाते हुए दिखाया गया है।

प्रमुख खबरें

अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली; पुलिस हाई अलर्ट पर

ईडी की छवि धूमिल हो गई, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना

बोल रहे थे मोदी, अचानक रोका भाषण, फिर जो कहा- हिले 57 मुस्लिम देश!

बांग्लादेशी नेताओं पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, भारत विरोधी टिप्पणियों पर दे दी सख्त चेतावनी