क्रिकेट से दूर होकर धोनी ज्वाइन करेंगे ऑर्मी, इस जगह पर पोस्टिंग की जता सकते हैं इच्छा

By अनुराग गुप्ता | Jul 15, 2019

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप अभियान में धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचना झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भारतीय सेना को ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि विश्व का सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाने वाला धोनी 2019 में खेले गए विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। हालांकि अभी इन रिपोर्टो की किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन धोनी के बेहद करीबी दोस्त द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक रिपोर्ट सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: चेतन चौहान बोले, धोनी को ही लेने दें संन्यास का निर्णय

बता दें कि धोनी अब भारतीय सेना ज्वाइन कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह सियाचिन में तैनात होना चाहते है। धोनी के दोस्त ने बताया कि वह सिर्फ और सिर्फ देश की सेवा में अपना पूरा जीवन न्यौछावर करने का विचार कर रहे हैं। आपको जानकारी दे दें कि सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम को विश्व की नंबर वन टीम बनाया था और अपनी कप्तानी में आईसीसी के सभी फॉर्मेटों की ट्रॉफी अपने नाम की थी। मिली जानकारी के मुताबिक धोनी जल्द ही भारतीय सेना से संपर्क कर अपनी इच्छा उनके सामने रखेंगे। दरअसल धोनी टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन करेंगे जो फुल टाइम करियर नहीं है। इसे हम प्रादेशिक सेना के नाम से जानते हैं। 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा