MSME को 100 दिवसीय में मिला 20,900 करोड़ का कर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2019

नयी दिल्ली। छोटे एवं मझोले उद्यमों (एमएसमई) के लिए चलाए गए 100 दिवसीय सम्पर्क अभियान के तहत 20,900 करोड़ रुपये के कर्ज को स्वीकृति दी गई है। नवंबर में शुरू हुए इस कार्यक्रम को 104 जिलों में चलाया गया। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि 100 दिन तक चले इस कार्यक्रम के तहत 33 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को ऋण सुविधाएं दी गई हैं।

 

इनमें से 39 जिलों की 6.36 लाख छोटी इकाइयां वस्त्र क्षेत्र में आती हैं। कुमार ने परिधान क्षेत्र में एमएसएमई के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, "104 जिलों में छोटी इकाइयों के लिए 20,900 करोड़ रुपये के कर्ज को स्वीकृति दी गई। इनमें 6,500 करोड़ रुपये वस्त्र क्षेत्र के उद्यमों को दिए गए हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में छोटी एवं मझोली इकाइयों को एक करोड़ रुपये तक का ऋण 59 मिनट में स्वीकृत करने के लिए विशेष पोर्टल समेत कई उपायों की घोषणा की थी। 

 

इसे भी पढ़े: बजट से आवास क्षेत्र को मिलेगी गति, बिल्डर अपनी छवि बेहतर करें: मोदी

 

वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 21 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हैं। जितनी जल्दी लोगों का दावा किया उतनी जल्द उन्हें राशि दी गई है। इन दो योजनाओं के तहत अब तक 3,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला