Bangladesh Crisis । यूनुस ने हादी के मिशन को 'मंत्र' बताया, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

By एकता | Dec 21, 2025

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत पर दुख जताते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया है। पिछले हफ्ते नकाबपोश हमलावरों ने हादी के सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


हादी के जनाजे में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए यूनुस ने कहा कि हादी का मिशन अब एक 'मंत्र' बन चुका है जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।


यूनुस ने कहा, 'हम तुम्हें विदा करने नहीं, बल्कि वादा करने आए हैं। जो सपना तुमने देखा था, उसे हम और बांग्लादेश की आने वाली पीढ़ियाँ मिलकर पूरा करेंगे।'


भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाने वाले नेता को याद करते हुए यूनुस ने कहा कि अब बांग्लादेश दुनिया के सामने सिर उठाकर चलेगा और किसी के सामने नहीं झुकेगा। यूनुस के अनुसार, हादी ने चुनाव लड़ने और प्रचार करने का एक नया तरीका सिखाया है जिसे देश कभी नहीं भूलेगा।


तनाव की वजह क्या है?

32 साल के उस्मान हादी 2024 के छात्र विद्रोह के दौरान चर्चा में आए थे। पिछले शुक्रवार को ढाका में चुनावी अभियान के दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी। इस घटना के बाद से ही स्थिति तनावपूर्ण है।


पुलिस का कहना है कि हत्या के संदिग्ध भारत भाग गए हैं। इस दावे के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक तकरार बढ़ गई है और दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजदूतों को तलब किया है।


हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ढाका सहित कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने इमारतों में आग लगा दी, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।

प्रमुख खबरें

Skin Care: धूप से भी ज्यादा स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये चीजें

Teji Bachchan Death Anniversary: मनोविज्ञान प्रोफेसर और कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थीं तेजी बच्चन, बनाई थी अलग पहचान

अंगूरी भाभी पर कमेंट करना शिल्पा शिंदे को पड़ गया भारी! टीवी के श्री कृष्ण ने लगाई क्लास; बोले- आप में कमी.....

Lemon Water For Fat Loss: सही तरह से पीएंगे नींबू पानी तो देखते ही देखते पिघल जाएगी पेट की चर्बी