Muizzu ने कहा, PM मोदी की यात्रा से मालदीव में बढ़ेगा पर्यटन और मजबूत होंगे संबंध

By एकता | Jul 27, 2025

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा के बाद शनिवार को उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मुइज्जू ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से मालदीव में पर्यटन को बढावा मिलेगा और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध भी मजबूत होंगे।


मुइज्जू ने भारत को पर्यटन में 'प्रमुख योगदानकर्ता' बताया

राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के पर्यटन क्षेत्र में भारत के योगदान की सराहना करते हुए उसे 'प्रमुख देशों में से एक' बताया। उन्होंने जोर देकर कहा, 'भारत उन प्रमुख देशों में से एक है जो मालदीव के पर्यटन को बढावा देते हैं, प्रधानमंत्री की यात्रा से इसमें वृद्धि होगी और हमारे लोगों के बीच आपसी संबंध भी मजबूत होंगे।'



इसे भी पढ़ें: गाजा में बढ़ती भुखमरी से निपटने के लिए तीन क्षेत्रों में लड़ाई रोकेगी इजराइली सेना


UPI समझौता बढाएगा भारतीय पर्यटकों की संख्या

इस बीच, भारतीय उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने WION न्यूज को बताया कि भारत और मालदीव के बीच हुए UPI समझौते से 'मालदीव में भारतीय पर्यटकों की संख्या 10-15% तक बढ जाएगी।' उन्होंने स्पष्ट किया कि UPI समझौते के बाद, भारतीय पर्यटकों के लिए अब मालदीव में रिसॉर्ट बुक करना और भुगतान करना बेहद 'आसान' हो जाएगा, क्योंकि उन्हें मुद्रा बदलने के बजाय सीधे अपने बैंक खातों से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।


मालदीव का पर्यटन लक्ष्य और भारत का योगदान

मालदीव के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री थोरिक इब्राहिम ने भी उम्मीद जताई कि वेलाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के खुलने और विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के साथ भारत से पर्यटकों का आगमन बढेगा।


इब्राहिम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'इस साल हमारा लक्ष्य देश में लगभग 23 लाख पर्यटकों को लाना है। अभी तक हम लगभग 12 लाख पर्यटकों तक पहुंच चुके हैं, और मैं यह बताना चाहूंगा कि इन 12 लाख पर्यटकों में से 10 लाख पर्यटक भारत से हैं।' यह आंकडा मालदीव के पर्यटन क्षेत्र में भारत के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।

 

इसे भी पढ़ें: ये बातों से नहीं मानने वाले, हमास पर भड़के ट्रंप ने इजरायल से कहा- काम खत्म करो


मुइज्जू की भारत यात्रा की संभावना

जब मुइज्जू से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही भारत आने की योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसा होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस साल या शायद निकट भविष्य में।'

प्रमुख खबरें

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका