By अभिनय आकाश | Apr 24, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) मुकेश अंबानी ने 22 अप्रैल (मंगलवार) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। मुकेश अंबानी ने अपने शोक संदेश में कहा कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त करने में रिलायंस परिवार के सभी सदस्यों के साथ मैं भी शामिल हूं। अंबानी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा।
आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसे किसी भी तरह से किसी के द्वारा समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए। मुकेश अंबानी ने अपने शोक संदेश के अंत में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में रिलायंस परिवार पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़ा है। इससे पहले आज एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि भारत आतंकवादियों का धरती के अंत तक पीछा करेगा।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या कर दी... इस घटना के बाद पूरा देश शोक और पीड़ा में है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। आज बिहार की धरती से भारत हर आतंकवादी, उसके आकाओं और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें खोजेगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के अंत तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद कभी भी भारत की आत्मा को नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं