Mumbai: एसीबी ने दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी है और एक सहायक निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों ने मामले में उसकी मदद करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: श्रीनगर जामा मस्जिद के अंदर फोटो लेने तथा पुरूषों एवं महिलाओं के साथ बैठने पर रोक

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी से संपर्क करने के बाद, हमने दावों का सत्यापन किया और बृहस्पतिवार को दो पुलिसकर्मियों को 37,000 रुपये स्वीकार करते हुए पकड़ लिया। कांस्टेबल को पहले पकड़ा गया और एपीआई को पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया।’’ उन्होंने कहा कि दोनों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख खबरें

MP: शव वाहन का लंबे समय तक इंतजार करने के बाद मां का शव आटोरिक्शा में ले गया व्यक्ति

संसद में जम्मू-कश्मीर के अधिकारों के लिए लड़ने का मौका चाहता हूं: Omar Abdullah

Kerala Police ने अंतरराष्ट्रीय मानव अंग तस्करी नेटवर्क के संदिग्ध सरगना को गिरफ्तार किया

Bareilly में बस के फ्लाईओवर के नीचे गिरने से एक यात्री की मौत, 40 अन्य घायल