Mumbai : तापमान बढ़ने से वातानुकूलित लोकल रेलगाड़ियों की मांग बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2024

मुंबई में तापमान में वृद्धि होने से ज्यादातर यात्री वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में यात्रा करना पसंद कर रहे है। अधिकारियों ने जानकारी दी। पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जोनल रेलवे में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों के शुरु किये जाने के बाद से बीते छह मई को पश्चिम रेलवे ने सबसे ज्यादा टिकट (3,737) बेचे। अधिकारी ने कहा कि इस महीने 6 मई तक 1,60,645 कार्ड (एकल या वापसी यात्रा) टिकट बुक किए गए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।

पश्चिम रेलवे के आंकड़ो के अनुसार, वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में औसतन यात्रियों की संख्या मई 2023-24 में 1,06,925 थी और मई 2024-25 में अब तक 1,52,682 है। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर एसी ट्रेन यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखी है।

अधिकारी ने बताया कि मध्ये रेलवे ने सीजन में कुल 2,280 एसी टिकट बेचे और दो मई तक उपनगरीय नेटवर्क में कुल 1,49,186 यात्रियों की संख्या दर्ज की। पश्चिम रेलवे अपने उपनगरीय खंड पर सात रेक के साथ सोमवार से शुक्रवारतक 96 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है। मध्य रेलवे प्रतिदिन 66 उपनगरीय एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज